रांची: ट्रेनिंग ग्राउंड खोजाटोली नामकुम में झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना में लाखों की संख्या में महिलाएं पहुंची. कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं के चेहरे पर सरकार के द्वारा दी जाने वाली मंईया सम्मान योजना को लेकर खुशी झलक रही थी. सीएम हेमंत सोरेन ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री, विधायक और कई वरीय अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान कार्यक्रम में आई सभी महिलाएं अपने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का धन्यवाद करती नजर आई. साथ ही सरकार से महिलाओं के लिए और योजनाएं लाने की मांग की. अलग अलग जिलों से आई महिलाओं ने कहा कि सरकार ने ये योजना लाकर हमारे हाथ मजबूत करने का काम किया. वहीं कुछ महिलाओं ने कहा कि जिस तरह से सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है, वह बड़ा बदलाव लेकर आएगा.
पैसे दिए अब घर भी दे सरकार
इस योजना के बारे में आंगनबाड़ी की सहिया से मालूम चला. उन्होंने बताया कि एक फार्म आया है. जिसमें एक हजार रुपया महीना में मिलेगा. इसके बाद पोस्टर भी देखा. फिर फार्म भर दिया. जिस तरह सरकार एक हजार रुपए दे रही है. अब सरकार घर का भी इंतजाम कर दे.
डोमनिका तिर्की
महिलाओं को सरकार साथ दे रही है. एक हजार रुपए से हम बहुच कुछ कर सकेंगे. अपने हाथ में पैसा होगा तो बच्चों के लिए भी कुछ कर सकते है. ये पहला योजना है जो सरकार से हमें मिला है.
निशु
हमलोगों को तो यूट्यूब के माध्यम से पता चला कि झारखंड में सरकार ऐसी योजना चला रही है. इसके बाद हमलोग फार्म का पता करने गए. जहां पर फार्म तो भर दिया. अभी हमारे खाते में राशि नहीं आई है. बताया गया कि जब सरकार भेजेगी तो मिल जाएगा. सरकार जो राशन दे रही है उसमें भी थोड़ा बढ़ोतरी कर दे.
अनिता तिर्की
सरकार को महिलाओं के लिए रोजगार की भी योजना लाने की जरूरत है. जिस तरह से हमलोगों को 1 हजार रुपया दिया जा रहा है. जब हमारे पास रोजगार होगा तो हम भी अपना घर संभाल सकेंगे. वैसे एक हजार भी हम बहनों के लिए कम नहीं है.
कंचन देवी
महिलाओं के लिए एक सपोर्ट की तरह है. जह हम काम करते है तो पैसे मिलते है. लेकिन यह घर में रहने वाली महिलाओं के लिए बड़ी राहत है. हमें सरकार पर भरोसा है कि महिलाओं के लिए और कुछ मदद करे. सरकार हमें आवास भी दे. महिलाओं के लिए रोजगार मिले तो हम भी उन्हें सपोर्ट करेंगे.
सुनीता खलखो