हजारीबाग: मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत तृतीय किस्त के भुगतान के लिए एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, जिला परिषद उपाध्यक्ष और अन्य लाभार्थियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस योजना के अंतर्गत 133,909 लाभार्थियों के बीच कुल 13 करोड़ 39 लाख 9 हजार रुपये का हस्तांतरण किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त, जिला स्तरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने सांकेतिक रूप से 25 लाभुकों के बीच तृतीय किस्त का भुगतान हेतु प्रमाण-पत्र का वितरण किया. उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने इस अवसर पर सभी लाभुकों को दुर्गापूजा की बधाई देते हुए कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत सभी स्वीकृत लाभार्थियों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वंचित महिलाओं को जल्द ही योजना से जोड़ा जाएगा ताकि वे भी लाभान्वित हो सकें. कार्यक्रम में उपायुक्त के अलावा जिला के कई पदाधिकारी, जन-प्रतिनिधि, मीडिया कर्मी और कई लाभुक उपस्थित रहे.

Share.
Exit mobile version