रांची: झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुई सोरेन परिवार की बड़ी बहु सीता सोरेन ने एक बार फिर जेएमएम पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार में झारखंड का भला नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि तानाशाही व भ्रष्टाचारी गठबंधन सरकार में सिर्फ जनता को ठगा जा रहा है. जो मैनिफेस्टो तैयार किया था, उस पर सरकार ने कोई काम नहीं किया है.
जेएमएम की भेदभाव और तुष्टीकरण की राजनीति के कारण कई विधायक नाराज हैं लेकिन सामने नहीं आ रहे हैं। जो क्रांतिकारी हैं,वे सामने आकर विरोध कर रहे हैं,अपनी बातों को जनता के सामने रख रहे हैं। (2/2)@BJP4India @narendramodi @AmitShah @JPNadda @blsanthosh @LKBajpaiBJP @yourBabulal
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) April 12, 2024
उन्होंने आगे कहा कि जेएमएम की भेदभाव और तुष्टीकरण की राजनीति के कारण कई विधायक नाराज हैं, लेकिन सामने नहीं आ रहे हैं. जो क्रांतिकारी हैं, वे सामने आकर विरोध कर रहे हैं और अपनी बातों को जनता के सामने रख रहे हैं. सीता सोरेन ने लोबिन हेम्ब्रम के राजमहल से लोकसभा चुनाव लड़ने का भी समर्थन किया.