रांची: झारखंड कैडर के आईपीएस अफसर अजय भटनागर को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का महानिदेशक (जांच) के पद पर नियुक्त किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अजय भटनागर को जून 2023 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में विशेष निदेशक नियुक्त किया गया था. झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अजय भटनागर का सीबीआई के विशेष निदेशक के तौर पर उनका कार्यकाल 20 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा था. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उनके एनएचआरसी के डीजी बनने संबंधी आदेश जारी कर दिया है.

कौन हैं अजय भटनागर

आईपीएस अजय भटनागर झारखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. वह कई जिलों के एसपी रहने के साथ-साथ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान कई अलग-अलग अहम जिम्मेदारी को संभाल चुके हैं. हजारीबाग के एसपी रह चुके अजय भटनागर झारखंड पुलिस मुख्यालय में एडीजी, सीआईडी के एडीजी व स्पेशल ब्रांच के डीआईजी के पद पर भी रहें हैं. साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान भटनागर सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, सीबीआई और एनपीए में भी कई महत्वपूर्ण पद पर आसीन रहें हैं.

Share.
Exit mobile version