रांची : झारखंड कैबिनेट की साल की पहली बैठक प्रोजेक्ट भवन में आज शाम 4 बजे होने वाली है. कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. हरमू फ्लाई ओवर के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव आज के बैठक में आ सकता है. उम्मीद है कि रांची स्मार्ट सिटी में होटल ताज को भूमि आवंटित किये जाने का प्रस्ताव भी आयेगा. बता दें कि फ्लाइओवर का निर्माण राजभवन के पीछे वाले क्षेत्र से कराया जायेगा, जो रातू रोड चौराहा पर एलिवेटेड कॉरिडोर को ऊपर से पार करते हुए सहजानंद चौक तक जायेगा.
मिली जानकारी के अनुसार हरमू फ्लाई ओवर जो की 3.528 किमी का होगा, का निर्माण 487 करोड़ रुपये की लागत से होगा. यह फोर लेन होगा. वहीं, स्मार्ट सिटी में बनने वाले ताज होटल के बारे में बात करें तो स्मार्ट सिटी में ताज ग्रुप द्वारा फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जायेगा जो की पांच एकड़ जमीन में फैला हुआ होगा. नगर विकास विभाग द्वारा इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट के लिए भेजा गया है.