रांची: झारखंड के मंत्रिपरिषद की आगामी बैठक 6 सितंबर 2024 को निर्धारित की गई है. यह बैठक शाम 4:00 बजे झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) में होगी, जिसे मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने सूचना दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. पिछली बैठक 29 अगस्त को आयोजित की गई थी, जिसमें 44 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) को 9 प्रतिशत तक बढ़ाने का निर्णय शामिल था.