रांची : झारखंड कैबिनेट की बैठक आज 3 नवंबर को होने वाली है. बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्‍यक्षता में शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में होगी. इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को कैबिनेट से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय व सम्बन्ध में विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखा है और कैबिनेट से जुड़े संलेख मांगे हैं.

इसे भी पढ़ें : Weather Update : रांची समेत राज्य के इन इलाकों में आज-कल होगी बारिश, फिर बढ़ जाएगी ठंड, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

लिये जा सकते हैं ये फैसले

कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की जा सकती है. साथ ही पेसा नियमावली को भी मंजूरी मिल सकती है. हरमू फ्लाईओवर निर्माण को भी स्वीकृति देने की तैयारी है. साथ ही कैबिनेट के सारे लंबित मुद्दों पर भी फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा बैठक में उर्दू और संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों को ओल्ड पेंशन, विनोद बिहारी विश्वविद्यालय के भवन निर्माण संबंधी प्रस्तावों पर निर्णय होने की संभावना है. सहित कई अन्य प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ें : गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति हमें दिखानी होगी संवेदना: सीएम 

Share.
Exit mobile version