रांची : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में होगी. होने वाली इस कैबिनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट समेत लगभग दो दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. बता दें कि इससे पहले 15 फरवरी को कैबिनेट की बैठक होनी थी जिसे स्थगित कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Weather :आज बादल छाये रहने के आसार, 27 फरवरी तक इन जिलों में होगी बारिश