रांची : 22 नवंबर यानी आज झारखंड कैबिनेट की बैठक होने वाली है. बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. बैठक में कयास लगाये जा रहे है कि झारखंड सरकार पेंशन को लेकर पेंशन नियमावली में संशोधन से संबंधित प्रस्ताव ला सकती है. जिसके तहत सरकारी कर्मी की पहली पत्नी को ही इसका लाभ और सरकारी सुविधाएं मिल पाएगी जबकि एक से अधिक विवाह की स्थिति में कर्मी की मृत्यु के बाद भी पहली पत्नी ही हकदार होगी. वहीं प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर भी बैठक में बड़ा फैसला हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: 22 दिसंबर को भाकपा माओवादी ने की भारत बंद की घोषणा