Joharlive Team

रांचीरू मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को झारखंड में अब मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा को मंजूरी दी गई। यह प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें विजेता और उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे। राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 14 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली है। इसके अलावा राज्य में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलने वाली सहायता राशि का एक चैथाई भाग शहीद के माता-पिता को दिया जाएगा। यह कैश के रूप में मिलेगा। झारखंड में इंडस्ट्रियल बिजली उपभोक्ताओं को अब सब्सिडी मिलेगा। यह प्रति यूनिट 1.25 रुपये होगा।

सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत राजनगर अंचल के मौजा रंजीतपुर में कुल रकबा 0.20 एकड़ भूमि कुल देय राशि 2 लाख 41 हजार 4 सौ 40 रुपये मात्र की अदायगी पर नवीकरण विकल्प के साथ श्री बालाजी एग्रो फार्म इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ 30 वर्षों के लिए औद्योगिक प्रायोजनार्थ (राइस मिल के लिए) लीज बंदोबस्ती की, राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान अधिनियम, 2002 (संशोधन) विधेयक, 2019, झारखंड राज्य भौतिक चिकित्सा (फिजियोथैरेपी) परिषद 2019 के गठन की, झारखंड पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड, रांची को स्थापना व्यय, प्रशासनिक व्यय, एवं अन्य मदों के व्यय के लिए प्रदेय ष्हथालन व्ययष् शब्द को संचालन अनुदान शब्द में प्रतिस्थापित करने की, वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत प्रस्तावित किसानों द्वारा दिए जाने वाले 2 प्रीमियम राशि का वहन राज्य सरकार द्वारा किए जाने एवं किसानों के फसलों का बीमा 1 रुपए के टोकन मनी द्वारा किए जाने के लिए कुल 70 करोड़ रुपए की घटनोउत्तर स्वीकृति दी गई।

Share.
Exit mobile version