रांची। झारखंड विधानसभा में आज राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए 1 लाख 1101 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कई नई योजनाओं की शुरुआत करने की भी घोषणा की। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के समापन के मौके पर अब्राहम लिंकन के एक कथन जिक्र करते हुए कहा – हमारे पुरखों की असंख्य पीढ़ियों ने अपने खून पसीने से सींच कर इस हरे भरे झारखंड को हमें सौंपा है। आज हम इतिहास के ऐसे दोराहे पर खड़े हैं जहां हमें अपनी भावी पीढ़ी के लिए सही मार्ग का निर्धारण करना है। अभाव और कठिनाइयों से मुक्ति स्वतः नहीं मिलती है और ना ही इसे कोई हमें दान में देता है। हम सबको अपने कठिन परिश्रम और सुचिंतित निर्णय से इस दिशा में प्रयास करना होगा जहां खुशहाली समृद्धि सुशांति का सूरज हमारी प्रतीक्षा कर रहा है हम सबों को यह भी संकल्प लेना होगा कि जिस सर्व उन्नत झारखंड का सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था उसे जमीन पर उतारे बिना हम चैन की सांस नहीं लेंगे।