रांचीः झारखंड बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट आज जारी होंगे. वहीं इंटरमीडिएट के रिजल्ट शुक्रवार को जारी किए जाएंगे. जैक मैट्रिक और इंटर के नतीजे jacresults.com पर जारी किए जाएंगे. जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भी रिजल्ट जारी करने के समय मौजूद रहेंगे.

हाल ही में जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने जानकारी दी थी कि जैक (JAC) इस माह के अंत तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेगा. इसी कड़ी में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से पूरी तैयारी की गई और गुरुवार की शाम मैट्रिक और शुक्रवार को इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी करने पर सहमति बनी है. जैक के आधिकारिक वेबसाइट पर जैक कार्यालय से रिजल्ट जारी किया जाएगा.

नहीं होंगे टॉपर

जब परीक्षा ही नहीं हुई है तो टॉपर का चयन कैसे करेंगे, इसलिए जैक की ओर से टॉपर लिस्ट जारी नहीं होगी. एक तरह से कहें तो मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं प्रमोट हो रहे हैं. जैक रिजल्ट में इस बार कोई भी विद्यार्थी टॉपर नहीं होगा. न तो झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से टॉपरों की सूची जारी की जाएगी और न ही दूसरे माध्यम से टॉपर निकाले जाएंगे. जैक की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि इस बार टॉपरों की सूची जारी नहीं होगी. मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा इस बार नहीं ली गई है, ऐसे में छात्र-छात्राएं पिछली कक्षा के अंक के आधार पर प्रमोट किए जा रहे हैं, ऐसे में टॉपर लिस्ट जारी करना सही नहीं होगा.

7 लाख परीक्षार्थियों का निकलेगा रिजल्ट

गौरतलब है कि मैट्रिक में वर्ष 2021 में चार लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे. वहीं इंटरमीडिएट में तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया और इंटरनल एसेसमेंट के जरिए रिजल्ट का प्रकाशन किया जा रहा है. 9वीं और 11वीं के रिजल्ट के आधार पर 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा.

Share.
Exit mobile version