रांची/पटना। पटना स्टेशन से आरपीएफ द्वारा जब्त 50 लाख रुपये मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. आरपीएफ की जांच में पता चला है कि जब्त 50 लाख नकद रामगढ़ के रहने वाले कोयला कारोबारी पवन ठाकुर का है. पवन ठाकुर कोयला काम करते हुए पांडेय गिरोह के करीबी पहुंचे है. पटना आरपीएफ के अधिकारी ने मामले की जानकारी झारखंड के प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता को दी. प्रभारी डीजीपी के आदेश पर झारखंड एटीएस की एक टीम पटना पहुंची. फिलहाल एटीएस की टीम उक्त युवक से पूरे मामले में पूछताछ कर रही है.
एटीएस की दूसरी टीम तलाश कर रही पवन की
सूत्रों के अनुसार एटीएस टीम को पूरे मामले की तफ्तीश करने का आदेश प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता ने दिया है. एटीएस की दो टीमें इस पूरे मामले में काम कर रही है. एक टीम पटना गयी है, तो दूसरी टीम रामगढ़ में पवन ठाकुर की तलाश कर रही है. पवन ठाकुर का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है.