रांची: झारखंड एटीएस की टीम ने पटना स्टेशन से जब्त 50 लाख नकद मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. झारखंड एटीएस की टीम ने रेलवे स्टेशन से पकड़े गए संदिग्ध बजरंग कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस मामले में झारखंड एटीएस की टीम ने कांड संख्या 7/24 दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया नकद पैसा गिरोह के सरगना विकास तिवारी का है. यह पैसा कोयला कारोबारी,उद्योपतियों से वसूला हुआ है.

11 अगस्त को पकड़ा गया था पटना में 50 लाख नकद
जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को सूत्रों की सूचना पर वंदे भारत ट्रेन से लेकर 50 लाख नकद जा रहे बजरंग कुमार ठाकुर को आरपीएफ ने स्टेशन परिसर से पकड़ा था. पूछताछ में बजरंग ने कोई खास जानकारी नहीं दी. फिर झारखंड से एटीएस की टीम पटना पहुंची और पूछताछ की तो कई जानकारियां सामने आयीं. इस दौरान पकड़े गए बजरंग ने बताया कि आयकर विभाग से बचाकर गिरोह का यह पैसा पटना लेकर पहुंचा था. उसने कई लोगों के नाम का भी खुलासा एटीएस के समक्ष किया है, जिसका टीम सत्यापन कर रही है.

Share.
Exit mobile version