Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज 19वां दिन था. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा विधायक हजारीबाग की घटना को लेकर वेल में आ गए और जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि हिंदू पर्वों पर ही ऐसे दंगे-फसाद होते हैं. उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की. स्पीकर ने भाजपा विधायकों से सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने का अनुरोध किया और कहा कि सदन के सत्र के अब केवल दो दिन बचे हैं, इसलिए वे सहयोग करें. उन्होंने विपक्षी पार्टी का सदन में कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद भी दिया.
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदन में कहा, “हिंदुओं के पर्वों में ही दंगा और हिंसा क्यों होती है? हम यह समझने में असमर्थ हैं कि आखिर क्यों इन अवसरों पर हमला होता है?” उन्होंने कहा कि यह घटनाएं यह संकेत देती हैं कि अपराधियों को कहीं ना कहीं संरक्षण मिलता है. बाबूलाल ने सरकार से अपील की कि वे ड्रोन कैमरे, CCTV कैमरे और अन्य तकनीकी उपायों का इस्तेमाल करें ताकि संवेदनशील स्थानों पर स्थितियों की निगरानी की जा सके और अपराधियों का पता चल सके.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, संसदीय कार्य मंत्री और वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड के हजारीबाग की घटना सरकार के संज्ञान में है और सरकार इसे गंभीरता से ले रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में सरकार आवश्यक कार्रवाई करेगी और राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. सदन की कार्यवाही अब अंतिम दौर में है, और इस मुद्दे पर दोनों पक्षों की ओर से लगातार बहस जारी है.
Also Read : JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में आज होगी अहम सुनवाई