Ranchi : झारखंड विधानसभा में आज यानी मंगलवार को MLA जयराम महतो ने निजी कंपनियों में स्थानीय 75 फीसदी आरक्षण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद निजी कंपनियों ने इस आरक्षण का पालन नहीं किया है. महतो ने सरकार से यह सवाल किया कि क्या उन कंपनियों पर कार्रवाई की जाएगी जो इस आदेश का उल्लंघन कर रही हैं?
MLA ने सदन में कहा, “झारखंड की प्राइवेट कंपनियों में करीब 2.5 लाख लोग कार्यरत हैं, जिनमें से केवल 53 हजार लोग ही झारखंडी हैं. ये सरकारी आंकड़े हैं. हालांकि, हम मानते हैं कि इस मामले में हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश से पहले भी कंपनियों ने सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया.”
महतो ने सरकार से सवाल किया कि क्या वह उन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो आरक्षण के इस आदेश का पालन नहीं कर रही हैं. इस पर श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार इसकी जांच कराएगी और अगर किसी कंपनी ने आदेश का उल्लंघन किया है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसके बाद जयराम महतो ने सरकार से पूछा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार की क्या तैयारी है और वह इस मामले में आगे किस योजना के तहत कदम उठाएगी. मंत्री संजय प्रसाद यादव ने जवाब दिया कि सरकार राज्यहित को ध्यान में रखते हुए इस मामले में आवश्यक कदम उठाएगी और आगे की योजना बनाई जाएगी.
Also Read : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच नक्सली ढेर
Also Read : Bihar Board 12th Results 2025, यहां देखें अपना परिणाम
Also Read : घूसखोर मनरेगा BPO अब ACB के शिकंजे में
Also Read : SI-ASI स्तर के 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला… देखें लिस्ट
Also Read : झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, मंईयां योजना पर हो सकता है बड़ा फैसला