Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की हत्या का मामला सदन में उठाया. मरांडी ने कहा कि बुधवार को कांके थाना के पास जिस तरह से हत्या हुई है, उसने राज्य में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मरांडी ने आरोप लगाया कि रांची पुलिस सही तरीके से काम नहीं कर रही है और पुलिस कप्तान अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में थानों को वसूली का जिम्मा सौंपा गया है.
मरांडी ने आगे यह भी कहा की कल की घटना में अपराधी को जनता ने पकड़ लिया, लेकिन पुलिस केवल अपना नंबर लेने में व्यस्त थी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि अनिल टाइगर की हत्या बेहद दुखद और मर्माहत करने वाली घटना है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, मंत्री ने यह भी कहा कि एक घटना के आधार पर राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाना उचित नहीं है क्योंकि राज्य में पहले से कहीं अधिक मजबूत कानून व्यवस्था मौजूद है.
Also Read : सर्विस रिवॉल्वर की गो’ली से ASI की मौ’त, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : यूपी में पिता ने अपने चार बच्चों का रेता गला,खुद भी लगा ली फांसी…
Also Read : अनिल टाइगर को दी गई अंतिम विदाई, रघुवर-सुदेश सहित कई नेता, मंत्री और कार्यकर्ता हुए शामिल
Also Read : चीफ इंजीनियर के घर ED की RAID, टेंडर घोटाले से जुड़ा है मामला
Also Read : हाईटेंशन दुर्गा मंदिर में इस दिन से गूंजेगी श्रीराम कथा