रांची : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज 15 दिसंबर से शुरू हो गया। विधानसभा स्पीकर ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन पिछले सत्र से लेकर इस सत्र के बीच दिवंगत हुए समाजसेवी, राजनेता, खिलाड़ियों और आम लोगों को श्रृद्धांजलि दी। स्पीकर के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने भी शोक प्रस्ताव पढ़ा। शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही 18 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।