रांची: झारखंड विधानसभा का आज स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. राज्यपाल रमेश बैस ने स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर उत्कृष्ट विधायक विनोद कुमार सिंह सम्मानित किए गए. विधानसभा स्थापना समारोह तीन दिनों तक चलेगा.
झारखंड की खिलाड़ियों को सम्मान
झारखंड की लॉन बॉल खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे एवं फुटबॉल खिलाड़ी अष्टम उरांव को सम्मानित किया गया. फुटबॉल खिलाड़ी अनीता कुमारी को सम्मानित किया गया. सुधा अंकिता तिर्की को भी सम्मानित किया गया.
शहीदों के परिजनों को सम्मान
देश की रक्षा और नक्सल अभियान में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है. शहीद कुलदीप उरांव, शहीद आरक्षी ठाकुर हेम्ब्रम, शहीद आरक्षी शंकर नायक, शहीद संदीप सिंह समेत अन्य शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया. मेजर कुमार अंकुर (बिहार रेजिमेंट) को सम्मानित किया गया. फिलिक्स पैट्रिक पिंटू (वायु सेना) के माता-पिता को सम्मानित किया गया. मेजर कर्नल आदित्य सिंह को सम्मानित किया गया.