JoharLive Team
रांची । राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण में 20 दिसंबर को 16 विधानसभा सीटों के लिए होनेवाले मतदान में 49,446 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके तहत राजमहल में 5127, बोरियो में 4122, बरहेट में 2630, लिट्टीपाड़ा में 2707, पाकुड़ में 4277, महेशपुर में 2752, शिकारीपाड़ा में 3020, दुमका में 2916, जामा में 2169, जरमुंडी में 1692, नाला में 3170, जामताड़ा में 3787, सारठ में 2988, पोडैयाहाट में 1593, गोड्डा में 2997 और महगामा में 3499 दिव्यांग मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों में रैंप, व्हील चेयर और मदद करने हेतु वोलेंटियर्स मौजूद ऱहेंगे।
80 साल से ज्यादा के मतदाता
उन्होंने बताया कि राजमहल में 4533, बोरियो में 2839, बरहेट में 1999, लिट्टीपाड़ा में 1345, पाकुड़ में 2387, महेशपुर में 1940, शिकारीपाड़ा में 1160, दुमका में 2017, जामा में 1750, जरमुंडी में 3171, नाला में 2180, जामताड़ा में 1703, सारठ में 1371, पोडैयाहाट में 3960, गोड्डा में 5071 और महगामा में 4079 मतदाताओं की आयु 80 साल से ज्यादा है।
16 विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए 249 आदर्श मतदान केंद्र
पांचवें व अंतिम चरण में जिन 16 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, उसके लिए कुल 5389 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें बनाए गए आदर्श मतदान केंद्रों की कुल संख्या 249 है. इसके तहत राजमहल में 29, बोरियो में 21, बरहेट में 13, लिट्टीपाड़ा में 19, पाकुड़ में 8, महेशपुर में 11, शिकारीपाड़ा में 14, दुमका में 35, जामा में 14, जरमुंडी में 18, नाला में 3, जामताड़ा में 6, सारठ में 8, पोडैयाहाट में 23, गोड्डा में 15 और महगामा में 12 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
महिला संचालित मतदान केंद्र हैं 133
पांचवें चरण में कुल 133 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित होंगे, इसके तहत राजमहल में 10, बोरियो में 15, बरहेट में 15, लिट्टीपाड़ा में 00, पाकुड़ में 48 , महेशपुर में 00, शिकारीपाड़ा में 00, दुमका में 18, जामा में 3, जरमुंडी में 4, नाला में 00, जामताड़ा में 16, सारठ में 1, पोडैयाहाट में 1, गोड्डा में 1 और महगामा में 1 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
1347 मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग
पांचवें चरण में कुल 1347 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके तहत राजमहल में 95, बोरियो में 87, बरहेट में 71, लिट्टीपाड़ा में 69, पाकुड़ में 123 , महेशपुर में 77, शिकारीपाड़ा में 66, दुमका में 72, जामा में 68, जरमुंडी में 72, नाला में 83, जामताड़ा में 92, सारठ में 79, पोडैयाहाट में 86, गोड्डा में 98 और महगामा में 98 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी।