Joharlive Team
रांची : सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से सबसे पहले आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने नामांकन किया। इससे पूर्व मोरहाबादी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आजसू कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ जमा हुई। ढोल नगाड़ों के साथ सुदेश महतो के समर्थक रांची के समाहरणालय में नामांकन कराने दाखिल हुए। उनके साथ आजसू के वरीय उपाध्यक्ष और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक और सैकड़ों की संख्या में आजसू कार्यकर्ता शामिल थे।
सुदेश महतो ने बताया कि आजसू बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। इसबार झारखंड में अपनी सरकार बनानी है। इसके लिए आजसू पार्टी पूरी तरह तैयार है।
भाजपा के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कि फायदा हुआ है या नहीं हुआ है और इससे आजसू को कितना फायदा होगा ।
इस पर सुदेश महतो ने कहा कि इसका पता 23 दिसम्बर को चलेगा। झारखंड के विकास का संकल्प लेकर सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल किया है।
कांग्रेस के हटिया से उम्मीदवार और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन के लिए समाहरणालय मैं दाखिल हुए।
इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई नेता उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है। जनता भाजपा सरकार से छुटकारा पाना चाहती है। हम अपनी जीत में कोई कमी नहीं होने देंगे।
इसके अलावा मांडर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार देव कुमार धान सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। उनके साथ मांडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर भी थी।
देव कुमार धान ने कहा कि मांडर में उनके सामने कोई टिकने वाला नहीं है। भाजपा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में राज्य का विकास किया है। जिसका लाभ हमें मिलेगा।
कांग्रेस के ही मांडर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सुन्नी टोप्पो ने भी नामांकन दाखिल किया है।
जुलूस ढोल नगाड़े के साथ शहर में निकले लोगों के कारण कचहरी,रातु रोड सहित कई मार्गो में जाम की स्थिति उत्पन्न हुई ।
समाहरणालय मैं 50 से अधिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। जिला समाहरणालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की जांच की जा रही थी। जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश करने दिया गया।
एसएसपी आवास से समाहरणालय भवन तक लालपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ जुलूस को स्कॉट कर रहे थे। कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल कोतवाली थानेदार ब्रज कुमार समाहरणालय में मौजूद थे साथ में सीसीआर डीएसपी आनंद विकास लागोरी सुरक्षा की सारी मॉनिटरिंग कर रहे थे।