रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. सभी पार्टियाँ उम्मीदवारों के चयन को लेकर बैठकों में जुटी हैं. इस बीच, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने डुमरी विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का पिछले पांच टर्म से कब्जा रहा है, जहां दिवंगत नेता जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने हाल ही में आजसू की यशोदा देवी को हराकर विधानसभा में प्रवेश किया था. जयराम महतो ने लोकसभा चुनाव में गिरिडीह से जबरदस्त प्रदर्शन किया, जहाँ उन्हें लगभग 4.5 लाख वोट मिले. युवा नेता के रूप में उनकी बढ़ती लोकप्रियता ने चुनावी मैदान को दिलचस्प बना दिया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि डुमरी विधानसभा में इस बार त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना है, जिसमें झामुमो, जयराम महतो और आजसू के उम्मीदवार शामिल हैं.
राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन अपनी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं. विभिन्न जनहित योजनाओं जैसे सर्वजन पेंशन योजना और मैया सम्मान योजना, ने लोगों में सरकार के प्रति विश्वास को मजबूत किया है. अब देखना यह है कि डुमरी की जनता किस नेता पर भरोसा करती है. डुमरी विधानसभा में झामुमो ने 2005, 2009, 2014, 2019 और 2023 के उपचुनावों में जीत हासिल की है और इस बार का चुनाव निश्चित ही देखने लायक होगा.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.