रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की टीम आज (23 सितंबर) से रांची का दौरा करेगी. यह टीम 23 और 24 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर रहेगी और विभिन्न अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेगी.
झारखंड के मुख्य निवार्चन पदाधिकारी ने कही ये बात
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग की टीम झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) रवि कुमार के साथ मिलकर चुनावी तैयारियों का आकलन करेगी. रवि कुमार ने बताया कि दो दिन में कुल पांच बैठकें आयोजित की जाएंगी. 23 सितंबर को चार और 24 सितंबर को एक बैठक होगी.
बैठक का कार्यक्रम
- 23 सितंबर:
- चुनाव आयोग के अधिकारी राज्यस्तरीय बैठक करेंगे.
- राजनीतिक दलों, सुरक्षा व्यवस्था और सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी.
- 24 सितंबर:
- जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन करने के लिए बैठक होगी.
इस दौरे में कुल 12 अधिकारियों की टीम रांची पहुंचेगी. चुनाव आयोग की यह पहल विधानसभा चुनाव के लिए आवश्यक तैयारियों को मजबूत करने में मदद करेगी.