JoharLive Team
रांची/कोडरमा । विधानसभा चुनाव में 15 दिनों के प्रचार कार्य एवं कार्यालयों में गहमागहमी के बाद जिले के विभिन्न इलाकों में खुले विभिन्न दलीय व निर्दलीय उम्मीदवारों के कार्यालयों में ताला लटक गया। कुछ कार्यालय खुले भी, लेकिन एकाध कार्यकर्ता को छोड़ कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। झुमरीतिलैया के रांची-पटना रोड स्थित भाजपा कार्यालय, पुराना बस स्टैंड के समीप आजसू कार्यालय, ब्लॉक रोड स्थित स्थित झाविमो कार्यालय में ताले लटके नजर आए। वहीं सामंतो पेट्रोल के समीप राजद कार्यालय खुला, लेकिन यहां राजद कार्यकर्ता अनिरुद्ध प्रसाद के अलावा कोई नजर नहीं आया। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर तक कार्यालय खुलेगा। इन कार्यालयों में 15 दिनों की गहमागहमी एवं चाय की चुस्कियों के बीच कार्यकर्ता अखबार पढ़ने के साथ-साथ रणनीति बनाने में जुटे रहते थे और यहीं से क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भ्रमण के निकलते थे, लेकिन अब यहां सन्नाटा पसर गया है। 12 दिसंबर को चुनाव संपन्न होने के बाद पार्टी उम्मीदवार के साथ-साथ समर्थक एवं आमलोग कौन पार्टी जितेगी और कौन ताज पहनेगा इसका तर्क-वितर्क करने में लगे हैं। कई लोग इस दल को इतने तो इस दल के इतने मत प्राप्त होंगे, इसका आंकड़ा निकाल रहे हैं। वहीं बूथ स्तर तक के आंकड़ा की भी माथापच्ची की जा रही है।
चुनाव में भाजपा की ओर से शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव, आजसू की ओर से शालिनी गुप्ता, राजद की ओर से अमिताभ चौधरी, की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मतदान के बाद गुरुवार देर रात तक 17 उम्मीदवारों के शुभचितक एवं कार्यकर्ता वज्रगृह के समीप जमे रहे। शुक्रवार की अहले सुबह तक ईवीएम मशीन जमा कराने में लगे रहे। कोडरमा के झुमरीतिलैया नगर पर्षद, कोडरमा नगर पंचायत, डोमचांच, मरकच्चो, सतगावां, कोडरमा प्रखंड में किसी पार्टी को कितना मत प्राप्त हुए हैं। इसका आंकड़ा शुक्रवार को विभिन्न चौक-चौराहों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, चाय की दुकानों में होता रहा। अपनी डफली अपनी राग अलापने में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य लोग भी लगे रहे। 2014 के विधानसभा चुनाव में किस उम्मीदवारों को कितने मत मिले थे, इससे भी आंकड़े को मिलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के चुनाव में तीन लाख 40 हजार में लगभग दो लाख मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। इसमें 17 उम्मीदवारों के वोटों का आंकड़ा बूथ वाइज लेने में लोग लगे हैं। बहरहाल, 23 दिसंबर को मतगणना के बाद ही यह साफ होगा कि किसके सर पर ताज सजेगा। कोडरमा जिला अंतर्गत तीन विधानसभा के लिए लोगों ने 12 दिसंबर को मतदान किया, जिसमें जयनगर के लोगों ने बरकट्ठा विधानसभा एवं चंदवारा के लोगों ने बरही विधानसभा के लिए मतदान किया। बरकट्ठा से भाजपा से विधायक जानकी यादव, निर्दलीय के रूप में पूर्व विधायक अमित यादव एवं बरही से विधायक मनोज यादव व पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। यहां भी लोग चाय की चुस्कियों के संग 100 टके की बात करने में लगे हैं और जीत-हार के आकलन में प्रत्याशियों को अलग-अलग मतों से जीताने का आंकड़ा प्रस्तुत कर रहे हैं। कई लोग उम्मीदवारों के जीत हार को लेकर सट्टा भी लगा रहे हैं।
अलग-अलग जगहों पर दिखी अलग मजबूती
मतदान के बाद अलग-अलग जगहों से आ रही रिपोर्ट में अलग-अलग दलों की किलेबंदी और मजबूती दिख रही है। सतगावां में जहां राजद सबसे मजबूत और उसके बाद आजसू की उपस्थिति है, तो वहीं मरकच्चो और डोमचांच में आजसू सबसे मजबूत और उसके बाद राजद की उपस्थिति दिख रही है। कोडरमा प्रखंड में राजद, आजसू और भाजपा तीनों को अच्छे मत मिले हैं, तो वहीं झुमरीतिलैया में आजसू की उपस्थिति सबसे मजबूत और उसके बाद भाजपा, राजद और झाविमो की भी दमदार उपस्थिति है।
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.