रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी की जाएगी. अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. पहले चरण में 13 नवंबर को रांची समेत 43 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

नामांकन की प्रक्रिया

प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है. नामांकन केवल छुट्टियों को छोड़कर, प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच भरा जा सकेगा. इस बार नॉमिनेशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की सुविधा उपलब्ध है. प्रत्याशियों 25 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे. वहीं नॉमिनेशन के लिए इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की सुविधा दी गई है. 28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी है. वहीं पहले चरण के चुनाव के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है. बता दें कि झारखंड विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 81 है. जिसपर 2 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण की मतदान 13 नवंबर को होगा. वहीं 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. 23 नवंबर को मतगणना होगी.

Share.
Exit mobile version