जामताड़ा: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में अब सिर्फ तीन दिन बाकी हैं, और इस बार प्रचार की जोरों से तैयारी चल रही है. दूसरे चरण में 38 सीटों पर चुनाव होना है, जिनमें से 34 सीटें संताल और कोयलांचल क्षेत्र से हैं. राजनीतिक दलों ने इस चरण पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा ने भी अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है, जिनमें फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं.
मिथुन चक्रवर्ती का चुनावी दौरा
बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज, 16 नवंबर को झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं. मिथुन चक्रवर्ती अपनी चुनावी यात्रा के दौरान दो प्रमुख जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सुबह 11:00 बजे जामताड़ा जिले के नाला स्थित नूतनडीह मैदान में मिथुन चक्रवर्ती पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वे दुमका जिले के रानेश्वर हाई स्कूल मैदान में दूसरी चुनावी सभा में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करेंगे.
अमित शाह की चुनावी सभा
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी झारखंड के दौरे पर हैं. वे 16 नवंबर को तीन चुनावी सभाओं में हिस्सा लेंगे. अमित शाह के आने से बीजेपी को उम्मीद है कि उनकी सभा में जनता का भारी समर्थन मिलेगा और पार्टी को संताल और कोयलांचल क्षेत्रों में फायदा होगा.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.