रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में असंतोष का दौर शुरू हो गया है. भाजपा ने अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसके बाद कई प्रमुख नेताओं ने टिकट न मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, जिन्हें दुमका सीट से प्रबल दावेदार माना जा रहा था, ने टिकट न मिलने के बाद नाराज होकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके साथ ही, झामुमो से भाजपा में शामिल हुए बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सड़ंगी ने भी पार्टी छोड़ दी है. भाजपा नेता गणेश मोहाली ने भी टिकट न मिलने की नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, सारठ से राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक चुना सिंह ने भी भाजपा को अलविदा कह दिया
ये सभी नेता सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सदस्यता ग्रहण की. इन नेताओं का झामुमो में शामिल होना विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. अब ये नेता झामुमो के बैनर तले चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे. इस घटनाक्रम से भाजपा की चुनावी तैयारियों को गहरा आघात लगा है, जबकि झामुमो को इस नए गठबंधन से मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है.