JoharLive Team

रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार 47,780 युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। पिछले चुनाव की अपेक्षा इसबार 30,340 युवा वोटर कम हैं। इसबार के विधानसभा चुनाव में 4 युवा ट्रांसजेंडर मतदाता भी पहली बार वोट डालेंगे। चारो मतदाता हटिया विधानसभा क्षेत्र के रहनेवाले हैं।
मतदाता सूची में नाम दर्ज करने का काम अभी भी चल रहा है। 12 अक्टूबर को चुनाव आयोग की ओर से जारी पुनरीक्षित मतदाता सूची के अनुसार अगर पहली बार वोट करने वाले युवा वोटरों पर नजर डालें तो बीते चुनाव के मुकाबले इसबार संख्या काफी कम है। 2014 के विधानसभा चुनाव में 18-19 साल के 78,120 युवा वोटर थे। जिसमें 44,455 युवक और 33,665 युवतियां थीं। वहीं, इस बार 47,780 युवा वोटर पहली बार वोट करेंगे। इनमें 27,317 युवक और 20,463 युवतियां हैं।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चलाए गए मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में 2 सितंबर से 12 अक्टूबर तक कुल 16,305 नये वोटरों के नाम जोड़े गए। इसमें पुरुष के मुकाबले महिला वोटरों की संख्या अधिक है। इस अभियान के दौरान 7,876 पुरुष तथा 8,426 महिला वोटरों के नाम जोड़े गए हैं। इनमें 3,181 वोटर 18 से 19 वर्ष के बीच की उम्र के हैं।

Share.
Exit mobile version