Joharlive Team
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 15 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। कोयलांचल की 13 तथा संताल की दो सीटों पर सोमवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है। यहां हर बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। चुनाव आयोग ने स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए तमाम तैयारियां की हैं। इस चरण के चुनाव में दो मंत्री, सात पूर्व मंत्री तथा 14 वर्तमान विधायकों का भाग्य तय होगा। कुल 47,85,009 मतदाता 221 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। कुल प्रत्याशियों में 198 पुरुष तथा 22 महिला हैं। पहली बार एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में भी कुछ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान होना है। कुछ 6,101 मतदान केंद्रों में 4,203 संवेदनशील तथा अति संवेदनशील हैं। 1,898 मतदान केंद्र ही सामान्य हैं।
13- मधुपुर-43.01%
15-देवघर-41.12%
29-बगोदर-53.96%
30-जमुआ-46.80%
31-गांडेय-49.62%
32-गिरिडीह-47.75%
33-डुमरी-53.42%
36-बोकारो-32.35%
37-चंदनक्यारी-54.53%
38-सिंदरी-48.84%
39-निरसा-47.86%
40-धनबाद-35.99%
41-झरिया-36.13%
42- टुंडी-51.95%
*43-बाघमारा-44.99%