धनबाद: आज, 26 अक्टूबर को, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त पवन कुमार ने धनबाद जिले के सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया. यह बैठक परिसदन भवन के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें विधानसभा निर्वाचन-2024 के लिए जरूरी तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान, आयुक्त ने पोस्टल बैलेट कोषांग के कार्यों, पहले रेंडमाइजेशन, स्ट्रांग रूम से संबंधित जानकारी, डिस्पैच एवं रिसीविंग स्थलों, सभी बूथों पर एएमएफ की व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, सी-विजिल के तहत शिकायतों के निपटारे और विभिन्न आईटी एप्लीकेशन में हो रहे कार्यों पर जानकारी प्राप्त की. पवन कुमार ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए.
उन्होंने सभी बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय, रैंप और व्हीलचेयर की सुविधाएं सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया. उन्होंने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की भी आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि किसी भी उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई की जाए. इसके अलावा, सी-विजिल ऐप या 1950 नंबर पर आने वाली शिकायतों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए गए. आयुक्त ने मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ एवं एआरओ के फोन और व्हाट्सएप नंबर अखबारों में प्रकाशित करवाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी पदाधिकारियों को रणनीतिक रूप से कार्य करने की सलाह दी. इस बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री पीयूष सिन्हा सहित सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी और एआरओ भी उपस्थित थे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.