धनबाद: आज, 26 अक्टूबर को, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त पवन कुमार ने धनबाद जिले के सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया. यह बैठक परिसदन भवन के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें विधानसभा निर्वाचन-2024 के लिए जरूरी तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान, आयुक्त ने पोस्टल बैलेट कोषांग के कार्यों, पहले रेंडमाइजेशन, स्ट्रांग रूम से संबंधित जानकारी, डिस्पैच एवं रिसीविंग स्थलों, सभी बूथों पर एएमएफ की व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, सी-विजिल के तहत शिकायतों के निपटारे और विभिन्न आईटी एप्लीकेशन में हो रहे कार्यों पर जानकारी प्राप्त की. पवन कुमार ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए.
उन्होंने सभी बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय, रैंप और व्हीलचेयर की सुविधाएं सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया. उन्होंने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की भी आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि किसी भी उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई की जाए. इसके अलावा, सी-विजिल ऐप या 1950 नंबर पर आने वाली शिकायतों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए गए. आयुक्त ने मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ एवं एआरओ के फोन और व्हाट्सएप नंबर अखबारों में प्रकाशित करवाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी पदाधिकारियों को रणनीतिक रूप से कार्य करने की सलाह दी. इस बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री पीयूष सिन्हा सहित सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी और एआरओ भी उपस्थित थे.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.