JoharLive Team

रांची : झारखंड में प्रथम चरण में आज तेरह विधानसभा सीटों पर मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया और इस दौरान करीब 60.87 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुखदेव भगत समेत 189 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद कर दिया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य के तेरह विधानसभा सीट चतरा (सुरक्षित), गुमला (सु), बिशुनपुर (सु), लोहरदगा (सु), मणिका (सु), लातेहार (सु), पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छत्तरपुर (सु), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया। इस दौरान करीब 62.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस आंकड़े में अभी और बढ़ोतरी होने की संभावना है।

मतदान समाप्त होने तक सबसे अधिक 67.30 प्रतिशत वोट गुमला विधानसभा क्षेत्र में पड़े वहीं चतरा में महज 56.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बिशुनपुर में 67.04 प्रतिशत, लोहरदगा में 64.16 प्रतिशत, लातेहार में 61.26 प्रतिशत, पांकी में 64.10 प्रतिशत, डाल्टनगंज में 63.90 प्रतिशत, बिश्रामपुर में 61.60 प्रतिशत, छतरपुर में 62.30 प्रतिशत, हुसैनाबाद में 60.90 प्रतिशत, गढ़वा में 66.04 प्रतिशत भवनाथपुर में 65.52 प्रतिशत और मनिका में 57.61प्रतिशत मतदान हुआ।

झारखंड विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। नक्सलियों के गढ़ में जमकर वोटिंग हो रही है। सभी 13 सीटों पर सुबह 1 बजे तक 47 फीसदी वोटिंग हुई है।मतदान के बीच गुमला के घाघरा में माओवादियों ने कठठोकवा पुल को उड़ा दिया है। पहले चरण में 13 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इसके लिए कुल 4892 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है, जिसमें 37,83,055 मतदाना कुल 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 3 बजे तक होगा।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों पर शनिवार सुबह करीब नौ बजे तक 11.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
गुमला : भाजपा विधायक शिवशंकर उरांव ने डुमरी बूथ में वोट डाला।
-सुबह नौ बजे तक गुमला विधानसभा में 12.70 % जबकि बिशुनपुर विधानसभा में 11.12 % मतदान रिकार्ड किया गया। वहीं छत्तरपुर विधानसभा में 15% वोटरों ने वोटिंग की।
लोहरदगा: सुबह 9 बजे तक 11.68% मतदान
बिशनपुर प्रखंड के घाघरा से कठठोकवा जाने वाले सड़क में बने तीन स्पेन का पुल को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया है। नक्सलियों ने भय बनाने के लिए घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया है। आपको बता दें कि इससे पूर्व नक्सलियों ने कई जगह पर पोस्टर साट कर वोट बहिष्कार का फरमान जारी किया था।
डालटनगंज विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने रेडमा के मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पलामू: छत्तरपुर 78 विधान सभा से लोजपा से चुनाव लड़ रहे डॉ शशिकान्त कुमार ने नौडीहा बाजार बारा मध्य विद्यालय स्थित बूथ में मतदान किया।
बिशुनपुर ब्लॉक के घाघरा गांव के बूथ के समीप जंगल में उग्रवादियों ने बम विस्फोट किया।
गुमला शहर के एसएस प्लस टू हाई स्कूल मतदान केंद्र संख्या 239 में 40 मिनट में केवल 13 मत पड़े।
झारखंड विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। नक्सलियों के गढ़ में जमकर वोटिंग हो रही है। सभी 13 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.2 फीसदी मतदान हुआ है। पहले चरण में 13 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इसके लिए कुल 4892 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है, जिसमें 37,83,055 मतदाना कुल 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 3 बजे तक होगा।

Share.
Exit mobile version