JoharLive Team

  • 198 पुरुष और 23 महिला उम्मीदवार आजमा रहीं हैं चुनावी किस्मत

रांची । विधानसभा चुनाव के चौथे चऱण के 15 सीटों के लिए 16 दिसम्बर को होनेवाले चुनाव में कुल 221 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 198 पुरुष और 23 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। बोकारो सीट से सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवार चुनावी दंगल में हैं तो निरसा सीट के लिए सबसे कम 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा मधुपुर से 13, देवघर से 12, बगोदर से 12, जमुआ से 14, गांडेय से 12, गिरिडीह में 12, डुमरी में 15, चंदनक्यारी से 15, सिंदरी से 16, धनबाद से 22, झरिया में 17, टुंडी में 13 और बाघमारा से 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
चौथे चऱण के चुनाव में देवघर से 1, बगोदर से 2, जमुआ से 1, गांडेय से 2, गिरिडीह से 2, डुमरी से 1, बोकारो से 5, निरसा से 1, धनबाद से 1, झरिया से 5 और बाघमारा से 2 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि, मधुपुर, चंदनक्यारी, सिंदरी औऱ टुंडी से एक भी महिला उम्मीदवार नहीं हैं। इस तरह कुल 23 महिला उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इस चरण के चुनाव में होना है।
चौथे चरण में भारतीय जनता पार्टी के 13 पुरुष व 2 महिला, बीएसपी के 13 पुरुष, सीपीआई के 2 पुरुष, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 3 पुरुष व 3 महिला. एनसीपी के 1 पुरुष आजसू पार्टी के 11 पुरुष व 1 महिला, जेवीएम के 13 पुरुष व 2 महिला, झामुमो के 8 पुरुष, राजद के 1 पुरुष, तृणमूल कांग्रेस के 4 पुरुष व 2 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इस तरह मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय औऱ राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के 79 उम्मीदवार चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

Share.
Exit mobile version