रांची :  जैसे-जैसे झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, भाजपा ने अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज (9 नवंबर) राज्य में कई अहम रैलियों को संबोधित करेंगे.

अमित शाह की रैलियां

अमित शाह की आज कुल चार रैलियां तय हैं. गृह मंत्री अपनी चुनावी यात्रा की शुरुआत छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से करेंगे, जहां वे सुबह करीब 11 बजे पहली रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह हजारीबाग के लिए रवाना होंगे, जहां दोपहर करीब 12.30 बजे उनकी दूसरी रैली होगी. हजारीबाग के बाद, अमित शाह पोटका में दोपहर 2 बजे तीसरी रैली को संबोधित करेंगे. उनका दिन खत्म होगा जमशेदपुर में, जहां वह दोपहर करीब 3.15 बजे चौथी रैली करेंगे.

राजनाथ सिंह की रैलियां

इस दिन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी झारखंड में चुनाव प्रचार के तहत दो रैलियां करेंगे. उनकी पहली रैली खूंटी में होगी, जो दोपहर करीब 12.50 बजे आयोजित है. इसके बाद, राजनाथ सिंह चतरा में दोपहर 2.25 बजे दूसरी रैली को संबोधित करेंगे.

भाजपा की क्या है रणनीति

भाजपा नेताओं के इन प्रचार अभियानों के माध्यम से पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपनी स्थिति को मजबूत करने की योजना बनाई है. केंद्रीय मंत्रियों का यह दौरा आगामी चुनावों में भाजपा को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राज्यभर में पार्टी के प्रचार को तीव्र कर रहा है. यह प्रचार भाजपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा है, जिसमें राज्यभर में नेताओं की सक्रियता और रैलियों के जरिए जनता तक पार्टी के संदेश को पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव समेत डेढ़ दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

Share.
Exit mobile version