Joharlive Team

रांची ।दुमका और बेरमो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को ले मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। सुबह नौ बजे तक दुमका में 13.89 व बेरमो में 12.67 फीसद मतदान हो चुका है। बेरमो में शाम चार बजे तक मतदान होगा, वहीं दुमका में पांच बजे तक वोट पड़ेंगे। भारत निर्वाचन आयोग तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के तहत पूरी सावधानी व ऐहतियात के बीच मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इस उपचुनाव में दुमका में 12 तथा बेरमो में 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। दोनों सीटों पर एनडीए और यूपीए के प्रत्याशियों के बीच ही मुकाबला है। दुमका में पूर्व मंत्री तथा भाजपा प्रत्याशी लुइस मरांडी तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई तथा झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन के बीच ही मुकाबला है। वहीं, बेरमो में पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद ङ्क्षसह के पुत्र तथा कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप ङ्क्षसह तथा पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के बीच मुकाबला है। दोनों सीटों के लिए 10 नवंबर को मतगणना होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सीट छोडऩे से दुमका तथा राजेंद्र प्रसाद ङ्क्षसह के निधन से बेरमो सीट रिक्त हुई है।

Share.
Exit mobile version