रांची। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत सदन में कहा कि खतियानी त्रुटि के कारण चीक-बड़ाईक समाज को प्रमाण पत्र बनाने में आ रही परेशानी। इसके लिए उच्चस्तरीय कमेटी बने।

इसपर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि प्रमाण पत्र निर्गत करने में सरलीकरण करने की जरूरत है। नए सर्टिफिकेट निर्गत करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। विधायक नमन विक्सल कोंगाडी ने कहा कि धर्म के आधार पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत हो रहा है। आवेदक से पैसे लेकर प्रमाण पत्र की अनुशंसा की जाती है।

सदन में जय श्री राम के लगे नारे

हजारीबाग में रामनवमी के दौरान डीजे नहीं बजाने और विशाल जुलूस नहीं निकालने के आदेश को लेकर भाजपा विधायकों ने सदन में हंगामा किया। भाजपा के विधायक इस मुद्दे को लेकर वेल में पहुंच गए और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। हंगामे के कारण स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Share.
Exit mobile version