रांची। झारखंड बजट सत्र का आज 9वां दिन है। विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज भी बीजेपी विधायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इधर, सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने बीजेपी विधायकों से कहा कि रोज-रोज टीशर्ट पहनकर रहना सही नहीं है स्पीकर ने विधायकों से टीशर्ट उतारने की अपील की।

प्रश्न काल के साथ सदन की कार्यवाही के शुरू होते ही आज फिर से सदन में नई नियोजन नीति का मुद्दा गूंज उठा। विपक्ष के विधायक लगातार इस मुद्दे को सदन में उठा रहे है। इधर, 9वें दिन यानी आज 15 मार्च को बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने एक बार फिर सदन में नई नियोजन नीति पर हेमंत सरकार से वक्तव्य की मांग की. सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन में बोलने से क्यों भाग रहे है. इस बीच बीजेपी के विधायकों ने वेल में आकर हंगामा किया।

प्रश्नकाल के शुरू होने पर जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने पेसा एक्ट के तहत नियमावली बना इसे राज्य में लागू करने का मामला उठाया। इस दौरान विपक्षी विधायक सदन में हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा को देखते हुए स्पीकर ने प्रोसिडिंग का प्रसारण बन्द करवाया। साथ ही कहा कि सदन का नजारा तो आप देख रहे है इसलिए प्रसारण बन्द किया गया है। प्रसारण के बंद होने पर विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मेरे साथ भेदभाव हो रहा है जब तक प्रसारण शुरू नहीं होगा कोई भी सवाल नहीं करूंगा। वहीं विधायक लोबिन हेंब्रम की आपत्ति वाली बात पर स्पीकर ने कहा भेदभाव की बात लोबिन हेंब्रम वापस ले लें।

Share.
Exit mobile version