रांची । झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने राज्य सरकार का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया। उन्होंने दो हजार,698 करोड़,14 लाख रुपये के बजट प्रस्ताव रखे।

वित्त मंत्री के बजट प्रस्ताव रखने के पहले विधान सभा अध्यक्ष ने मनीष जायसवाल, डॉक्टर लंबोदर महतो, अनंत ओझा, अपर्णा सेनगुप्ता, अमित यादव और अमित कुमार मंडल के कार्यस्थगन को अमान्य कर दिया गया। इसके पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खतियान आधारित स्थानीय नीति परिभाषित करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान डॉक्टर लंबोदर महतो के सवालों का जवाब दे रहे थे।

Share.
Exit mobile version