रांची: झारखंड विधानसभा आज अपने स्थापना का 21वां वर्षगांठ मना रहा है. 21वें वर्षगांठ के अवसर पर विधानसभा परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम के अलावे राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल हुए. इस दौरान विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो अतिथियों का स्वागत करते दिखे.
झारखंड विधानसभा पेपरलेस होगा
स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने कोरोना काल में सरकार के किए कामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि झारखंड विधानसभा को पेपरलेस करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. स्पीकर ने कहा कि झारखंड विधानसभा में ऑनलाइन व्यवस्था है. जिसे और सुदृढ करना है. संसदीय गरिमा को बनाने में सदस्यों की भूमिका का सराहना करते हुए स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने विश्रामपुर के बीजेपी विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को उत्कृष्ट विधायक चयनित होने पर खुशी जताते हुए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा में देश में पहली बार छात्र संसद का आयोजन हुआ.
स्थापना दिवस पर कई हस्तियों को सम्मान
झाररखंड विधानसभा के 21वें स्थापना दिवस के मौके पर विश्रामपुर से बीजेपी विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के अलावे विधानसभाकर्मियों में संयुक्त सचिव रामनिवास दास, अवर सचिव निलेश रंजन, प्रशाखा पदाधिकारी रौशन कीड़ो, सुभाष कुमार अनुसेवक उमेश कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया.
सभी को राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावे मनोज कुमार सिंह, निरुपमा कुमारी, संध्या प्रधान, अरविंद राज रजवाड़े, डॉ अनिता शर्मा, सुशील कुमार मरांडी, राज कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार झा, कुंदन झा सहित कई शिक्षकोंं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कई वीर शहीदों को भी मिला सम्मान
इस अवसर पर सुनील लकड़ा सहित कई वीर शहीदों के आश्रितों को भी सम्मानित किया गया.कोरोना टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले तीन जिले पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़ और रांची के उपायुक्त को सम्मानित किया गया. इस मौके पर तीरंदाज कोमालिका पाली, अंकिता, क्रिकेटर इन्द्राणी राय सहित राज्य के कई खिलाड़ी को सम्मानित किया गया.