रांची : झारखंड पशुपालन विभागीय एआई कर्मचारी संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजभवन के समीप पहुंचकर धरना दिया। कर्मचारियों ने अपनी मांगों लेकर कहा कि पशुपालन विभाग में वर्षों से कार्यरत एआई कर्मचारी की नियमावली तैयार कर वरीयता सूची निर्गत की जाए। एआई कर्मचारी का न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित की जाए। पशुपालन विभाग के तृतीय और चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर एआई कर्मचारी को योग्यता के आधार पर नियमित की जाए। वर्तमान प्रोत्साहन राशि एवं मानदेय राशि दे एवं ससमय भुगतान की व्यवस्था हो।

कर्मचारी संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि पशुपालन विभाग में राशि गबन एवं अनियमितता की जांच सीबीआई से कराई जाए। उन्होंने कहा कि विभाग में अरबों रुपए का घोटाला हुआ है। वहीं कर्मचारियों को सात साल से पूरा वेतन नहीं मिला है। इसे लेकर राजभवन को भी पत्र सौंपा जाएगा।

Share.
Exit mobile version