रांची : आईपीएल 2025 का सीजन 14 मार्च से शुरू होने वाला है और 24-25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में आयोजित मेगा ऑक्शन ने 574 खिलाड़ियों को एक नई दिशा दी. इस नीलामी में बिहार और झारखंड के कुल छह खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और हुनर से सभी का ध्यान आकर्षित किया. इन खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने अपनी टीम में शामिल किया है, जो इन राज्यों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व की बात है.
बिहार के 13 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में इतिहास रचते हुए सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के तौर पर नीलामी में जगह बनाई. उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा. इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार काबिलियत से सभी का ध्यान खींचा और सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
बिहार के मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा. मुकेश, जो बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है और अब आईपीएल में दिल्ली की ओर से खेलते नजर आएंगे.
रोहतास के आकाशदीप को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा. आकाशदीप का बेस प्राइस 1 करोड़ था, लेकिन उनके बेहतरीन गेंदबाजी कौशल के कारण उन्हें बड़ी राशि में खरीदा गया.
नवादा के ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 11.25 करोड़ रुपए में खरीदा. ईशान किशन, जो पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, अब हैदराबाद के लिए खेलेंगे. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था, जो उनके कौशल को दर्शाता है.
झारखंड के कुमार कुशाग्र को गुजरात टाइटंस ने 65 लाख रुपए में खरीदा. कुशाग्र, जिनका बेस प्राइस 30 लाख था, 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और अब गुजरात के लिए खेलेंगे.
झारखंड के अनुकूल रॉय को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 40 लाख में खरीदा. वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और आईपीएल में अपने बल्ले और गेंद से जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. अनुकूल मूल रूप से बिहार के निवासी हैं, लेकिन वह झारखंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं.
Also Read: एमपी-एमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन को 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश दिया
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के पंडरानी डेरो सड़क के बीच स्थित एक कुएं…
रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल-2011 घोटाले की जांच सीबीआई ने फिर से शुरू कर दी है.…
This website uses cookies.