JoharLive Team
रांची । दिल्ली के तीसहजारी कोर्ट में वकील और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के विरोध में झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्यों से अलग रहे।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर सोमवार को रांची में झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की आपात बैठक हुई। बैठक में हिंसक झड़प की घटना की कड़ी निंदा की गई। साथ ही न्यायिक कार्य से अलग रहने का निर्णय लिया गया। वकीलों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। इस मौके पर अधिवक्ता राजीव कुमार ने कहा कि यह कानून लागू होता तो यह घटना नहीं होती। बैठक में आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और घायल वकीलों को मुआवजा देने की भी मांग की गयी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के तीसहजारी कोर्ट में गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच टकराव हो गया था। घटना के बाद तीसहजारी कोर्ट में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था। देखते ही देखते बड़ी संख्या में वकील परिसर में जमा हो गए थे। हंगामे के दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई थी।