रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जून में ही जारी कर देगा। इसके लिए जैक की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। कोरोना महामारी के कम होते ही अगले सेशन को देखते हुए जैक इस बार सभी कार्यों को काफी रफ्तार के साथ निपटारा रहा है, ताकि बच्चों का महत्वपूर्ण समय बर्बाद न हो।
जैक के अनुसार मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस का उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। इन दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट जून के अंत तक प्रकाशित कर दिया जाएगा। कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित करने को तैयारी की जा रही है। दूसरी ओर जैक ने राज्य के आवासीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया चार जून तक के लिए बढ़ा दी है।