Joharlive Team
रांची। कोरोना संकंट के बीच झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बच्चों पर पढ़ाई का प्रेशर ना पड़े इसलिए सिलेबस में कटौती की गई है। ये एडमिट कार्ड झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक स्कूल के प्राचार्य ही इस वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे, क्योंकि बच्चों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आदेश नहीं दिया गया है। बता दें कि 6 अप्रैल से 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो जाएगी। इस परीक्षा में 3 लाख 35 हजार बच्चे शामिल होंगे। वहीं 10वीं में जहां 4 लाख 40 हजार बच्चे शामिल हो रहे हैं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी निर्देश के अनुसार एडमिट कार्ड को केवल स्कूल के प्राचार्य ही डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहले ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से लॉग इन आइडी और पासवर्ड दे दिया गया है. इसके जरिए आइडी लॉगइन करके वह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसपर साइन मुहर लगाने के बाद बच्चों को दिया जाएगा। इसके अलावा प्राचार्य चाहेंगे तो एक बार में सभी बच्चों का या फिर एक-एक करके सभी बच्चों का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
वहीं 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 21 मई तक चलेंगी. ये परीक्षाएं दो सिटिंग में होगी। पहली सिटिंग में मैट्रिक जबकि दूसरी सिटिंग में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी।