Joharlive Team
रांची। कोरोना महामारी को लेकर झारखंड पुलिस सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखी हुई है। पुलिस ऐसे मामलों पर अविलंब जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर रही, जिससे माहौल बिगड़ने या अफवाह फैलने से संबंधित मैसेज हो। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला के एसएसपी/एसपी को सख्त निर्देश दिया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें। डीजीपी एमवी राव ने कहा है कि सोशल मीडिया पर अफवाह या माहौल बिगाड़ने मामले में किसी को बख्शा नहीं जायेगा। अब तक राज्यभर में कुल 78 प्राथमिकी विभिन्न जिला में दर्ज की गयी है। जिसमें 118 लोगों को आरोपी बनाया गया है। वहीं इस प्रकरण में अभी तक पुलिस ने 60 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जिला का नाम अफवाह/दुष्प्रचार से कितने को बनाया गया कुल गिरफ्तारी
संबंधित दर्ज कांड आरोपी
रांची 09 09 3
गुमला 03 03 02
लोहरदगा 00 00 00
सिमडेगा 01 01 00
खूंटी 00 00 00
जमशेदपुर 04 09 06
चाईबासा 02 02 02
सरायकेला 03 03 03
पलामू 09 11 03
गढ़वा 06 19 07
लातेहार 02 06 06
हजारीबाग 03 03 01
रामगढ़ 05 05 04
कोडरमा 01 03 00
चतरा 02 04 00
गिरिडीह 04 08 04
धनबाद 05 06 04
बोकारो 03 03 01
दुमका 02 07 05
देवघर 06 09 05
जामताड़ा 00 00 00
गोड्डा 04 04 01
पाकुड़ 02 03 03
साहेबगंज 00 00 00