Joharlive Team
रांची । राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (भाप्रसे) के 16 अधिकारियों का सोमवार को स्थानांतरण और पदस्थापन किया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत वीरेंद्र भूष्ण को कारा महानिरीक्षक बनाया गया है, वहीं गणेश कुमार को विशेष सचिव योजना सह वित्त विभाग, नगर आयुक्त रांची नगर निगम मनोज कुमार को निदेशक कृषि, अभियान निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन शैलेश कुमार चौरसिया को राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा परियोजना परिषद, प्रतीक्षारत जितेंद्र कुमार सिंह को निदेशक उच्च शिक्षा, उपायुक्त गढ़वा के पद से स्थानांतारित हर्ष मंगला को आदिवासी कल्याण आयुक्त, प्रतीक्षारत मुकेश कुमार को नगर आयुक्त रांची नगर निगम और परियोजना निदेशक नीर निर्मला परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।