रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद झारखंड पार्टी (झापा) ने 5 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने यह जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी 20 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और समान विचारधारा वाले दलों के साथ सहयोग करेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि झारखंड पार्टी जल, जंगल और जमीन के मुद्दों पर केंद्रित है. फिलहाल पांच सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इस बीच झामुमो विधायक विकास मुंडा के बड़े भाई राजकुमार मुंडा ने झापा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. एनोस एक्का ने पार्टी में उनका स्वागत किया. मौके पर पार्टी के प्रधान महासचिव अशोक भगत, कार्यकारी अध्यक्ष रिजवान और उपाध्यक्ष अर्पणा हंस भी मौजूद थे.
दो चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा की. झारखंड में 13 और 20 नवंबर 2024 को वोटिंग होगी, जबकि महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
इन पांच सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा
- सिमडेगा: आइरिन एक्का
- कोलेबिरा: बिभव एक्का
- मनोहरपुर: महेंद्र
- चाईबासा: कोलंबस हांसदा
- कांके: अनिल पासवान