Joharlive Team
- ग्रामीणों ने मुन्ना सिंह का किया गर्मजोशी से स्वागत
- व्यवसाय करने वाला नहीं, सेवा करने वाले को चुने : मुन्ना सिंह
- मैं करूॅगा विकास मुझ पर करें विश्वास : मुन्ना सिंह
हजारीबाग : सदर विधानसभा से झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने बुधवार को सदर प्रखंड के कई गांवों में सघन चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने इसकी शुरुआत अहले सुबह भेलवारा पंचायत से की। इसके बाद डेमोटाॅड़ एवं हत्यारी ग्राम में घूम घूम कर लोगों से मिलकर झाविमो प्रत्याशी श्री सिंह ने क्षेत्र में विकास एवं बदलाव के लिए झाविमो को कंघी छाप पर वोट देने की अपील की। झाविमो प्रत्याशी के आगमन की सूचना मिलते ही ग्रामीण उनके स्वागत में उमड़ पड़े ।इन सभी गांवों के ग्रामीण मुन्ना सिंह का पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।उनके ग्राम भ्रमण के दौरान उनके साथ गांव के बच्चे बूढ़े एवं सामान्य ग्रामीण उत्साह के साथ सम्मिलित हुए । मौके पर झाविमो प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने कहा कि हम आपके घर आपका आशीर्वाद लेने आए हैं मैं कोई नेता नहीं बल्कि आपके घर का बेटा हूं मैं आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा । तत्पश्चात मुन्ना सिंह ने जेवीएम के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की इस बैठक में झारखंड विकास मोर्चा के अलावे युवा मोर्चा के सदस्य भी सम्मिलित हुए बैठक में आगे की रणनीति तय की गई बैठक में उपस्थित जेवीएम जिला महासचिव सुनील दास ने कहा की जिस तरह से झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने संगठन के कार्यकर्ताओं का मान सम्मान रख रहे हैं उसी तरह से हम सभी मिलकर उनका मान सम्मान रखेंगे और उनकी जीत के लिए अपनी जान लगा देंगे प्रदेश सचिव तस्लीम अंसारी ने कहा कि हम सभी संगठित होकर मुन्ना सिंह को जिताने का प्रयास कर रहे हैं और हम सब अपने इस प्रयास में कामयाब भी होंगे झारखंड विकास युवा मोर्चा के विवेक बाल्मीकि ने कहा झारखंड विकास युवा मोर्चा मुन्ना की टीम के साथ हर कदम पर खड़ा है हमें मिलकर बाबूलाल मरांडी के सपनों का झारखंड बनाना है। बैठक को संबोधित करते हुए मुन्ना सिंह ने खकहा की मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिस उर्जा और उमंग से आप लोग मेरा साथ दे रहे हैं चुनाव जीतने के बाद इससे दुगनी ऊर्जा और उमंग से मैं आपका साथ दूंगा। इस बैठक में हेमलाल रविदास, विकास कुमार कुशवाहा मिथिलेश कुमार, सलीम अंसारी प्रदेश सचिव छात्र मोर्चा, रमेश कुमार, सुनील दास एससी जिला महासचिव, विमल बिरवा जिला उपाध्यक्ष, रोहित कुमार जिला कार्य सदस्य, प्रशांत मेहता, शंभू मेहता, लक्ष्मण कुमार, मोहम्मद मिनहाज रहमत, सचिन कुशवाहा, कारू कुमार, मो. दानिश अहमद, दीपक मेहता, विशाल, गौतम कुमार, विजय कुमार एवं कई लोग उपस्थित थे।वहीं ग्राम भ्रमण के दौरान सत्तार मियां, रोशन मियां, उस्मान मियां, हुसैन मियां, मोहम्मद रफी ,मोहम्मद रियाज, मंजूर आलम, मोहम्मद मुमताज, इब्राहिम, मोहम्मद इम्तियाज ,मोहम्मद हसनैन, कन्हाई साहू, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार साहू, महेंद्र साहू ,कैलाश प्रसाद ,राजेंद्र साहू, विजय कुमार, टेक नारायण कुमार, प्रवीण कुमार, अनिल प्रसाद, सुनील कुमार, संदीप साहू ,विकास कुमार ,आनंद कुमार, किशोर कुमार, संजय कुमार, अजय प्रजापति, कैलाश प्रसाद, कृष्णा साहू, पंकज कुमार, रवि कश्यप, रवि लकड़ा, राजदेव, गुड्डू लकड़ा, जयप्रकाश यादव समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।