मुंबई : ‘खूब लड़ी मर्दानी…झांसी की रानी’  और मेरी आशिकी तुम से ही’  जैसे कई टीवी शोज से अपनी खास पहचान बनाने वाली डॉली सोही का 48 की उम्र में आज तड़के सवेरे निधन हो गया. जबकि मात्र एक दिन पहले ही उनकी बहन और टीवी एक्ट्रेस अमनदीप सोही की पीलिया से पीड़ित होने के चलते मौत हुई है. एक्ट्रेस के अचानक निधन से टीवी इंडस्ट्री में भी मातम पसरा हुआ है.

सर्वाइकल कैंसर से थीं पीड़ित

एक्ट्रेस के भाई के मुताबिक डॉली पिछले 6 महीने से सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं और वे इस समस्या से अकेले ही जूझ रही थी. कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के चलते डॉली को झनक शो छोड़ना पड़ा था. दरअसल, वे कीमोथेरेपी लेने के बाद वह लंबे समय तक शूटिंग नहीं कर सकती थीं. पिछले साल डॉली ने कीमोथेरेपी लेते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था थैंक यू एव्रीवन फॉर सेंडिंग योर लव एंड प्रेयर्स.

डॉली सोही के निधन से इंडस्ट्री में पसरा मातम

झनक टीवी शो में पुरुष अनिरुद्ध की भूमिका निभाने वाले कृशाल आहूजा डॉली सोही के निधन से काफी शॉक्ड है. एक्ट्रेस के निधन पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा है कि ‘उन्हें पता था कि डॉली कैंसर से जूझ रही थी, लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी’. एक्टर ने ये भी बताया कि डॉली एक मजबूत महिला थीं और इसलिए उनकी मौत की खबर ने उन्हें पूरी तरह सदमे में डाल दिया है.

इसे भी पढ़ें: महिला ने दिया बच्चे को जन्म, अर्ध विकसित सिर और आंखें बनी चर्चा का विषय

 

Share.
Exit mobile version