Kochi : केरल हाईकोर्ट ने मंगलवार को मलयालम अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार जेवर कारोबारी बॉबी चेम्मनूर को बेल दे दी. न्यायमूर्ति पीवी कुन्हिकृष्णन ने चेम्मनूर की बेल याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्णय लिया. कोर्ट ने कहा कि चेम्मनूर का पासपोर्ट पहले ही अदालत में जमा कर लिया गया है, और वह जांच के दौरान पुलिस के पास आते रहेंगे.
अभियोजन पक्ष ने बेल का किया विरोध
अभियोजन पक्ष ने बेल याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि चेम्मनूर के सोशल मीडिया पोस्ट में की गई टिप्पणियां यौन शोषण से जुड़ी थीं और उन्हें बेल देने से समाज में गलत संदेश जाएगा. हालांकि, अदालत ने कहा कि कारोबारी पहले ही 9 जनवरी से न्यायिक हिरासत में हैं, इसलिए समाज में कोई नया संदेश नहीं जाएगा.
एक्ट्रेस ने लगाए थे ये आरोप
कारोबारी बॉबी चेम्मनूर पर मलयालम अभिनेत्री ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह चेम्मनूर से दो दशकों से परिचित थीं और उन्होंने कई बार उसकी आभूषण दुकानों का उद्घाटन किया था. अभिनेत्री का कहना है कि 7 अगस्त 2024 को कन्नूर में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान चेम्मनूर ने उसके साथ बुरी नीयत से यौन संबंध बनाने की कोशिश की.
पहले खारिज कर दी गई थी याचिका
इस घटना के बाद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. चेम्मनूर को 8 जनवरी को वायनाड से गिरफ्तार किया गया था और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. पहले उसकी बेल याचिका को खारिज कर दिया गया था, लेकिन अब उच्च न्यायालय ने उसे बेल दी है.
Also Read: महाकुंभ 2025; शाही स्नान के लिए रातभर चली तैयारी, AI बेस्ड कैमरों से हो रही हर पल निगरानी
Also Read: रूस-यूक्रेन युद्ध में भारतीय मूल का फौजी शहीद
Also Read: CM आतिशी के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है मामला